बाँलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका बेटा अभिषेक बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद दोनों को मुंबई के नानवती अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ बच्चन अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जुडे़ हुए थे और अपने सेहत से जुड़ी हर अपडेट शेयर करते रहते थे।उनके फैंस उनके सेहत को लेकर ईश्वर से हमेशा स्वस्थ होने की प्रार्थना करते थे।उनके फैंस की प्रार्थना का ही चमत्कार हैं कि अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी हैं साथ ही उनके बेटे अभिषेक की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी हैं लेकिन अभी दो टेस्ट और होने हैं यदि ये दोनों टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आती हैं तो उन्हे और उनके बेटे को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती हैं।
अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के 4 लोग मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद ही अमिताभ और अभिषेक अस्पताल में भर्ती हो गए थे वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या घर में ही क्वारंटाइन हो गई थीं लेकिन 4 दिनों बाद हालत बिगड़ने के चलते उन्हें भी अपनी बेटी आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद चारों की हालत स्थिर बनी हुई थी. वहीं आज अमिताभ बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. अभी उनके दो और टेस्ट होंगे. ऐसे में अमिताभ बच्चन आज तो अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो सकेंगे लेकिन जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की हालत में भी सुधार है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें भी हैं कि अभिषेक बच्चन को भी अमिताभ बच्चन के साथ डिस्चार्ज किया जा सकता है लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या को अभी इलाज के लिए अस्पताल में ही रुकना होगा. उम्मीद है कि सोशल मीडिया के जरिए फैंस से हमेशा जुड़े रहने वाले अमिताभ बच्चन भी जल्द ही अपनी सेहत पर अपडेट शेयर करेंगे.