बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत,कुल सक्रमितों की संख्या बढ़कर 28564

11 deaths due to corona infection in last 24 hours in Bihar, total number of active people increased to 28564

बिहार में 16 जुलाई से संपूर्ण लाँकडाउन कर दिया गया हैं ताकि कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति पर नियंत्रण किया जाये।लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई हैं इस तरह अबतक कोरोना संक्रमण से 198 लोगों की मौत बिहार में हो चुका हैं।वहीं कुल संक्रमण बढ़कर 28564 से उपर पहुंच चुका हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो—दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गयी।

बिहार के कोरोना संक्रामित जिले

28564 कुल कोरोना संक्रमितों में पटना जिला में 4024, भागलपुर में 1780, मुजफ्फरपुर में 1267, सिवान में 1121, नालंदा में 1107, बेगूसराय में 1090, गया में 987, रोहतास में 983, पश्चिम चंपारण में 888, नवादा में 860, मुंगेर में 845, समस्तीपुर में 821, भोजपुर में 784, सारण में 752, मधुबनी में 717, खगडिया में 701, पूर्वी चंपारण में 677, गोपालगंज में 640, वैशाली में 627, पूर्णिया में 585, कटिहार में 578, दरभंगा में 540, सुपौल में 524, जहानाबाद में 505, लखीसराय में 499, बक्सर में 497, औरंगाबाद में 494, सहरसा में 416, बांका में 399, जमुई में 392, मधेपुरा में 382, किशनगंज में 370, शेखपुरा में 348, कैमूर में 315, अररिया में 300, अरवल में 292, सीतामढी में 277 तथा शिवहर जिले में 180 मामले शामिल हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में भीतर 10303 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply