बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी,24 घंटे में छ:और संक्रमितों की मौत होने से कुल मौत का आंकड़ा 255 के पार पहुंचा

77,266 new cases recorded in one day of Corona in the country, total infected patients 34 lakh

बिहार में अब कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की रफ्तार तेजी होने लगी हैं।कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के पिछे भारी बारिश बताया जा रहा हैं क्योंकि भारी बारिस के चलते स्वास्थ कर्मचारियों को कोरोना टेस्टिंग करने और उनको क्वारांटीन करने में परेशानी हो रही हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार तेज होती जा रही हैं।राज्य के स्वास्थ विभाग के आंकड़े के अनुसार इस कोरोना वैश्विक महामारी से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,111 के पार पहुंच चुकी हैं और पिछले 24 घंटों में 6 लोगों ने इस बिमारी से दम तोड चुके हैं जो कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 255 हो गई हैं।छह मौतों में से पटना में दो तथा बांका, भागलपुर, नालंदा एवं रोहतास में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई बताया जा रहा हैं।

और पढ़े:नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में लिए 18 महत्वपूर्ण निर्णय,सरकारी सेवकों को कोरोना से मौत पर विशेष परिवारिक पेंशन की घोषणा

विभाग ने बताया कि राज्य में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस के 2192 नए मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 41,111 हो गयी हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 14,236 नमूनों की जांच की गयी और इस महामारी से 1536 लोग ठीक हुए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply