इस जदयू नेता के साथ बदमाशों ने की मारपीट एवं चोरी

 जदयू के नेता दिनेश सिंह अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने  के लिए गया गये हुए थे। वापसि आते समय कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट एव् सोने की चेन के साथ रुपये लुट ले गये। इस संबंध में दिनेश  सिंह ने थाने में इटावा के संजय चौधरी वह अजय चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया हैं। 

घटना के बारे में बताया कि वह संसदीय काम के लिए क्षेत्र के  दौरे पर गया हुए थे। जब वह वापिस कर रहे थे तो रास्ते में इटवा गांंव के पास रोड जाम करके मेरे वाहन  को रोक लिया  गया और मार पीट व सोने की चेन के साथ नगदी रुपये छीन ले गये। उन्होंन बताया कि रसरपुर रेलवे क्रासिंग के पास लाल रंग की कार मेरे टेपो को रगड़ मारा तो विरोध  करने पर  कार  सवार लोगों ने मार पीट की।

गया के थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने मामला दर्ज होते ही आपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापमारी  और गिरफ्तारी करने मे जुटे हुए थे।

बिहार में आंकड़े बताते हैं कि जघन्य अपराधो जैंसे हत्या ,अपहरण,बलत्कार की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं। पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक साल में चार हजार लोगों की हत्या हुई है। जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाले थे  तो उस समय राज्य में कुल अपराधों की संख्या 5लाख 15हजार 289 थी जो बढ़ कर  7 लाख 78 हजार 315 के पार हो गया हैं। इसी तरह अपहरण की कुल संख्या 10 हजार 365 से बढ़कर 18 हजार 83 हो गय हैं। 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply