कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लांँकडाउन 4.0 लिया गया हैं और लोगों को कहा गया हैं कि जरुरी होतो ही घर से बाहर निकले लेकिन लोगों का घरों से आना -जाना जारी हैं जिसके कारण कोरोना फैलने और संक्रमण बढ़ना का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़कर 1 लाख से ज्यादा हो गया हैं।राज्यों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं दिल्ली,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश तो कोरोना फैलने के मामले में पहले ,दुसरे और तीसरे स्थान पर थे।मध्यप्रदेश तो कोरोना की जबर्दस्त चपेट में था। इसके प्रत्येक शहर कोरोना हाँटस्पाँट बने हुए थे जिनमें कोरोना का संक्रमण और मौते तेजी से बढ़ रहा था। आज भी मध्यप्रदेश का भोपाल,इंदौर,ग्वालियर शहर कोरोना के रेड जोन मे आते हैं।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सनसनीखेजे मामला सामने आया हैं।भोपाल कोरोना के रेड जोन में आता है वहा सोमवार को एक शादी हुई शादी के दुसरे दीन दुल्हन कोरोना पाँजिटिव पाये जाने पर शादी समारोह में शामिल हुए लोगों में हड़कंप मच गया हैं।
इसके बाद दूल्हा सहित शादी में शामिल 32 लोगों को फौरन होम क्वारेंटीन कर दिया गया । दुल्हन रेड जोन भोपाल से शादी कर ग्रीन जोन रायसेन के मंडीदीप गयी थी. इसलिए रायसेन में भी हड़कंप मचा हुआ है. क्वारेंटीन किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वो और कितने लोगों के संपर्क में आए. ऐसे में कोरोना चेन बनने का खतरा भी पैदा हो गया है.
और पढ़े:कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति जीवन संगनी से 30 दिन तक ना करे सेक्स: एक्सपर्ट
मामला राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी का है. यहां रहने वाली युवती की सोमवार को शादी हुई थी. बारात राजधानी से लगे रायसेन जिले के मंडीदीप से आई थी. युवती को 7 दिन पहले बुखार आया था जो दवा लेने के बाद उतर गया था. हालांकि, परिवार ने एहतियात बरतते हुए शनिवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा, लेकिन इस बीच तय तारीख सोमवार को युवती की शादी हो गयी. उसके तीसरे दिन बुधवार को रिपोर्ट आयी जो कोरोना पॉजिटिव निकली. बहु को कोरोना होने की खबर लगते ही घर और बाहर दोनों तरफ हड़कंप मच गया.
दुल्हन रेड जोन भोपाल से ब्याह कर ग्रीन जोन मंडीदीप गयी. मंडीदीप रायसेन जिले में आता है. इसलिए वहां का प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. शादी में शामिल वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने सभी को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुल्हन के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी तैयार की है. सबसे पूछा जा रहा है कि वो लोग शादी के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में आए. सभी की जानकारी जुटाई जा रही है. कोरोना की ये चेन लंबी हो सकती है.