देश का गुजरात राज्य कोरोना की तुफान से लड़ रहा हैं लेकिन स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं।रोज कोरोना पाँजिटिव मरोज मिलने और मौते होने से प्रशासन में हड़कंप मच गई हैं। स्थिति बिगड़ती देख कर गुजरात के रुपानी सरकार ने केंद्र से मदद करने की गुहार लगाई हैं।केंद्र ने तत्काल कदम उठाते हुए एम्स केडायरेक्टर डाँ.रणदीप गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ. मनीष सुनेजा कोे गुजरात के अहमदाबाद भेजा हैं।डाँ.गुलेरिया अहमदाबाद पहुंच कर अहमदाबाद सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के इलाज की विधि बताई। गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। वहीं 24 लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 449 हो गया है। कोरोना से शुक्रवार को हुई मौतों में 90 फीसदी मामले अहमदाबाद में है।
और पढ़े:गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना से 21 सब्जी विक्रेता संक्रमित,प्रशासन चिंतित
अहमदाबाद में 90 फीसदी कोरोना केस-
गुजरात में अब तक 7,403 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,260 केस अकेले अहमदाबाद से हैं। इसके बाद सूरत में 824 और वडोदरा में 465 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।शुक्रवार को अहमदाबाद में 255 नए केस सामने आए। शुक्रवार को राज्य में कुल 24 मौतों हुईं जिनमें से 90 फीसदी यानी 22 लोगों ने अहमदाबाद में दम तोड़ा। अहमदाबाद में अब तक 338 की मौत हो चुकी है। यह पूरे प्रदेश में 449 मौतों का 75.27 फीसदी है।