प्रवासी मजदूरों को 15 दिन का मुफ्त राशन और 1000 रुपये मदद का ऐलान:सीएम योगी

yogi

देश में फैला वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ने के साथ दुनिय में भी कहर बरपा रहा हैं।इस संक्रमण से पूरी दुनिया में 2,06,915 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 29,93,000 लोग संक्रमित है।अमेरिका ,युरोप और अफ्रीका में मौत के आँकड़ों में पहले के मुकाबले में आज कुछ कमी देखी गई है।

और पढ़े:कोरोना जानलेवा होने के साथ, अंगों को लकवा भी बना रहा हैं,एक शोध में हुआ साबित

वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज ऐलान किया की आश्रय स्थलों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों,कामगारों का पंजीकरण किया जाए और उन्हें 15 दिन का मुफ्त राशन और 1000 रुपये नगद या उनके खाते में डालने की बात आज कही हैं उसी के साथ सीएम योगी नेअधिकारियों को निर्देशे दिया की इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करने के बाद इन लोगों को बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा.
नुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों को कहाकि शेल्टर होम को सेनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था करें. वहीं, 14 दिन की क्‍वारेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सबको राशन किट और 1000-1000 रुपये भरण-पोषण भत्ते के तौर पर दी जाएगी.

यह भी पढ़े:गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस होने पर क्या बच्चा भी हो सकता हैं संक्रमित,जानिये क्या कहा WHO

45 दिनों में राज्य में आए श्रमिकों को मिलेगा लाभ
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 45 दिनों में राज्य में आए पांच लाख श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एक समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया था. उनके निर्देश पर समिति का गठन कर दिया गया है. रविवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी. सीएम योगी ने देश के विभिन्न हिस्सों से पिछले 45 दिनों में राज्य में लौटे श्रमिकों के हित में यह फैसला लिया है.

राज्यम में कोरोना सक्रमितों की कुल संख्या1873 हो गई हैं जबकि 30 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply