बिहार की राजधानी पटना से पुलिस ने दो सौ साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

यह घटना बिहार की राजधानी पटना की है ,जहां पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड से 200 साल पुराने अष्टधातु से बनी ठाकुर जी की मूर्ति तस्करी करके ले जाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर का नाम प्रेम कुमार है उसके साथ उसका एक अन्य साथी सोनू भी था जो पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो गया।

बिहार के गया से कोलकाता एसटीएफ ने एक संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर नालंदा जिले के रहुई का रहने वाला बताया जा रहा है। तस्कर के पास से बरामद मूर्ति एक माह पहले नालंदा में एक खुदाई के दौरान मिली थी। जिसके बाद मूर्ति की पूजा अर्चना गांव वाले करने लगे थे। यह मूर्ति कुछ समय पहले चोरी हो गई थी तस्कर द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने की तैयारी थी।

बिहार के मुंगेर में इंग्लैंड में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ति की कीमत लाखों में रखी गई है। जब मीठापुर बस स्टैंड के पास न्यू बाईपास पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्हें भागते देखकर पुलिस को उन पर शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया।

बिहार के पूर्णिया में घर के बरामदे में सो रहे हैं 4 साल के बच्चे का अपहरण

पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को तो पकड़ लिया लेकिन दूसरा भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक की तलाशी के दौरान उसके थैले से अष्टधातु की मूर्ति मिली। जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की पहले तो गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बरगलाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने सख्त रवैया से उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि वह मूर्ति की चोरी कर बस से रक्सौल जाने के लिए मीठापुर स्टैंड जा रहा था वहां से इस मूर्ति को नेपाल ले जाने वाले थे।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply