राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर मचा सियासी घमासान खत्म होने के बाद आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठ होगी जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट आपसी विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. बताया जा रहा हैं कि पार्टी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस बैठक में मौजुद रहेंगे और दोनों गुट के नाराज विधायकों से बातचीत कर आपसी मन मुटाव को दुर करने के साथ ही एक जुट होकर काम करने की बातचीत करेंगे और कल 14 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करने के दौरान सरकार के पक्ष में मतदान करनी की रणनीति पर भी इस बैठक में चर्च करने की संभावना बताई जा रही हैं।
गहलोत बोले- भूलो और माफ करो
सरकार के उपर मंडरा रहा सियासी संकट के बादल छटने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी बीच एक पत्र लिख जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की हैं। पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.
यह भी पढ़ेःराजस्थान के चुरु जिले में 21पुलिसकर्मी कोरोना पाँजिटिव मिलने से महकमे में मचा हडकम्प
आगे उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एन्ड फॉरगिव की भावना के साथ सेव डेमोक्रेसी हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए क्योंकि देश में चुनी हुई सरकार को तोड़ने की साजिश हो रही है और इस के लिए ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर डेमोक्रेसी को कमजोर करने का खतरनाक खेल खेला जा रहा हैं।