बिहार में कोरोना संक्रमण से और 9 लोगों की मौत,3741 आये नए संक्रमित केस

9 more deaths due to corona infection in Bihar, 3741 new infected cases

बिहार में भारी बारिस के चलते कोरोना वायरस संक्रमण तेज होता जा रहा हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 लोगों ने दम तोड़ दिया जिससे राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण से 474 लोगों की जान जा चुकी हैं।इसके साथ ही 3741नये मामले आने के साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90553 हो गयी है ।

यह भी पढ़ेःबिहार में एक बार फिर आये रिकाँर्ड कोरोना मरीज,कुल संक्रमण बढ़कर 90,553 के पार

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 474 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 18—18, वैशाली में 17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 15, सारण में 13, बेगूसराय में 12, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11—11, दरभंगा एवं सिवान में 10—10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगडिया एवं सुपौल में छह—छह, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में पांच—पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार—चार, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेःबिहार में कोरोना विस्फोट के चलते सिविल जज की मौत,एक दिन में 3000 नए केस के साथ कुल संक्रमण बढ़कर 68 हजार के पार

प्रदेश में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3741 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 90553 हो गयी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 90553 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 14980, भागलपुर के 3789, मुजफ्फरपुर के 3760, बेगूसराय के 3473, नालंदा के 3385, रोहतास के 3335, गया के 3244, कटिहार के 2912, सारण के 2868, पूर्वी चंपारण के 2843, वैशाली के 2748, भोजपुर के 2559, समस्तीपुर के 2452, पश्चिम चंपारण के 2355, सिवान के 2290, मधुबनी के 2242, पूर्णिया के 2240, बक्सर के 2127, मुंगेर के 1766, नवादा के 1748, गोपालगंज के 1732, सहरसा के 1712, खगड़िया के 1711, सुपौल के 1649, औरंगाबाद के 1589, जहानाबाद के 1485, दरभंगा के 1411, अररिया के 1386, सीतामढ़ी के 1370, किशनगंज के 1222, मधेपुरा के 1214, जमुई एवं शेखपुरा के 1213—1213, बांका के 1200, लखीसराय के 1150, अरवल के 882, कैमूर के 813 एवं शिवहर जिले के 485 मामले शामिल हैं । इसमें कहा गया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 92414 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 3029 मरीज ठीक हुए ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply