बिहार के बक्सर में हुई दिनदहाड़े वकील की हत्या, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

यह घटना बक्सर के हैं जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट से निकल रहे अधिवक्ता सह सरपंच को गोलियों से भून दिया। लगातार हो रही फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया । गोली लगने से अधिवक्ता चितरंजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने दिनदहाड़े एके-47 से दो लोगों पर बरसाई गोलियां, दोनों ने मौके पर ही तोड़ा दम

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता चितरंजन सिंह कोर्ट में अपना काम निपटा कर पैदल ही अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे ।जैसे ही वह कोर्ट कैंपस से बाहर निकले अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोली लगने के बाद चितरंजन सिंह वापस कोर्ट की तरफ भागने लगे।

मोतिहारी में छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में हुई भिड़ंत में एक की मौत 18 हुए घायल

अपराधियों ने चितरंजन सिंह पर कई  राउंड फायरिंग की जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी और परिजनों के बयान पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply