बिहार में गत माह शिक्षक का बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा था।आंदोलन इतना तेज था कि सरकरा को अपना निर्यण बदलना पड़ा और आज कोरोना संकट के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए 33 हजार 916 शिक्षको की बहाली का फैसला लिया । कैबिनेट की इस बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 32 हजार 916 माध्यमिक शिक्षक के पद पर बहाली की स्वीकृति मिली है. जिसमें कुल एक हजार पद कंप्यूटर शिक्षक के होंगे.
कैबिनेट की इस बैठक में सारण जिला में गंगा नदी के बांए तट पर बली टोला से सबलपुर पछियारी टोला तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 45 करोड़ 9 लाख 64 हजार रूपये की भी स्वीकृति दे दी है।
किसानों को राहत देते हुए वर्षापात और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 518.42 करोड़ रुपये कृषि इनपुट अनुदान के तौर पर स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमरुत योजना के लिए 1 अरब तीस करोड़ की स्वीकति देने के साथ, संविदाकर्मियों को मार्च और अप्रैल महीने का पूरा वेतन देने पर भी मुहर लगा दी गयी है।
बता दें कि बिहार में संविदाकर्मियों की संख्या करीब 5 लाख है। सरकार ने तय किया है कि सूबे के तमाम संविदा कर्मचारियों को अप्रैल-मार्च का पूरा वेतन दिया जायेगा और उनकी हाजिरी भी चेक नहीं की जायेगी।