बिहार सरकार ने 33 हजार 916 शिक्षकों की बहाली का लिया निर्णय

Nitish Kumar took 18 important decisions in cabinet meeting, announces special family pension to government servants on death from Corona

बिहार में गत माह शिक्षक का बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा था।आंदोलन इतना तेज था कि सरकरा को अपना निर्यण बदलना पड़ा और आज कोरोना संकट के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए 33 हजार 916 शिक्षको की बहाली का फैसला लिया । कैबिनेट की इस बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 32 हजार 916 माध्यमिक शिक्षक के पद पर बहाली की स्वीकृति मिली है. जिसमें कुल एक हजार पद कंप्यूटर शिक्षक के होंगे.

और पढ़े:महाराष्ट्र के पालघर में तीन जूना अखाण्ड़ा साधुओं की पीट कर हत्या,माँब लिचिंग को लेकर देश के संतों में भारी आक्रोश,110 लोग गिरफ्तार

कैबिनेट की इस बैठक में सारण जिला में गंगा नदी के बांए तट पर बली टोला से सबलपुर पछियारी टोला तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 45 करोड़ 9 लाख 64 हजार रूपये की भी स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़े:तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद ने जारी किया आँडियो संदेश,कहा प्रशासन का सहयोग, बीमारी की जांच और इलाज जरुरी

किसानों को राहत देते हुए वर्षापात और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 518.42 करोड़ रुपये कृषि इनपुट अनुदान के तौर पर स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमरुत योजना के लिए 1 अरब तीस करोड़ की स्वीकति देने के साथ, संविदाकर्मियों को मार्च और अप्रैल महीने का पूरा वेतन देने पर भी मुहर लगा दी गयी है।

बता दें कि बिहार में संविदाकर्मियों की संख्या करीब 5 लाख है। सरकार ने तय किया है कि सूबे के तमाम संविदा कर्मचारियों को अप्रैल-मार्च का पूरा वेतन दिया जायेगा और उनकी हाजिरी भी चेक नहीं की जायेगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply