केंद्र सरकार ने अनलांक-3 की गाइडलाइन की जारी कुछ शर्तों के साथ जिम व योग संस्थान खुलेंगे,शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक रहेंगी बंद

Central government issued guidelines of Unlock-3 with some conditions, gym and yoga institutes will open, educational institutions will remain closed till 31 August

केंद्र सरकार ने अनलाँक -3 की गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि अच्छे स्वास्थ की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए जिम और योग संस्थानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी जायेंगी लेकिन स्कूल,काँलेज,कोचिंग इंस्टिट्यूट्स को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

मेट्रो, सिनेमा हाँल,थियेटर रहेंगे बंद
सरकारी आदेश के मुताबिक आगामी 31 अगस्त तक सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क्स, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम जैसी जगहें भी बंद ही रखी जाएंगी. साथ ही मेट्रो रेल के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइंट्स पर भी अभी प्रतिबंध रखा गया है. इससे पहले माना जा रहा था कि सरकार की तरफ से अनलॉक 3 में मेट्रो रेल की सुविधा फिर से शुरू की जा सकती है लेकिन अभी इसे एहतियातन बंद रखा गया है.इसके अलावा सामाजिक/राजनीतिक/अकादमिक/स्पोर्ट्स/धार्मिक जुटान पर भी प्रतिबंध बरकरार रखा गया है. आदेश में कहा गया है कि देश में कोरोना के हालातों के आधार पर ही तय किया जाएगा कि किस क्षेत्र में छूट दी जा

और पढ़ें:32 देशों के शोध में साबित हुआ कि कोरोना वायरस संक्रमण हवा के जरिये भी फैल रहा

अनलॉक के बाद देश में बहुत तेजी से बढ़े कोरोना मरीज
गौरतलब है कि 1 जून से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अनलॉक की प्रक्रिया के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है. भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या का आकंड़ा 15 लाख को पार कर चुका है. 34 हजार से ज्यादा लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं. हालांकि इस दौरान देश में रिकवरी रेट में भी तेजी के सुधार हुआ है. भारत में कोरोना टेस्टिंग स्पीड को भी बढ़ाया गया है.


About The Author

Related posts

Leave a Reply