दुसरे पक्ष के घायल सागर तांती का कहना हैं कि प्रसादी तांती का परिवार पांच ,छह सान ले बिना वजह विवाद करते रहते हैं।विवाद के कारण हम लोगों गांव से दूर चले गये। जब कभी हम लोग गांव आते हैं तो प्रसादी तांती का परिवार गाली गलौज करते रहते हैं।शनिवार को गांव आया तो प्रसादी का परिवार गाली गलौज करने लग गये। इस बात का विरोध करने पर प्रसादी का परिवार तलवार लेक आ गये। इसके बाद हमला बोल दिय।इस हमले में शिरोमणिदेवी, पिता विपिन तांती समेंत कई लोग घायल हो गये।             और आगे पढे़:जानिए NRC एवं ACC बिल क्या है्, देश में इस को लेकर,क्यो हो रहा हैं इतना बड़ा विरोध