राजस्थान का जोधपुर जिला जयपुर के बाद सबसे बड़ा हाँटस्पाँट बना हुआ हैं।यह कोरोना पांँजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा हैं।बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शहर के 9 थाना क्षेत्रों में से 4 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया हैं।गुरुवार को 100 मरीज कोरोना के आने के बाद प्रशासन में हड्कंप मच गया। एक साथ इतने लोगों के कोरोना की चपेट में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत अपना एक्शन प्लान बदल लिया।
और पढ़े:राजस्थान के जोधपूर जिले में कोरोना संक्रमण में तेजी,24 घंटें में 74 नए पाँजिटिव केस
जोधपुर में पहला मरीज शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया था. इस पर पॉजिटिव मरीज के मकान के आसपास के 3 किलोमीटर इलाके के दायरे में कर्फ्यू लागु किया गया था. उसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती तादाद के कारण गत करीब 15 दिन में शहर के 9 थाना क्षेत्रों के अलग-अलग प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस पर भी पार नहीं पड़ी तो अब नागौरी गेट, उदयमंदिर, सदर और कोतवाली थाना क्षेत्र के सम्पूर्ण इलाकों में गुरुवार से कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. वहीं कुड़ी भगतासनी, बासनी, देवनगर, प्रतापनगर, महामंदिर और राजीव गांधी थाना इलाकों के साथ अब लूणी पुलिस थाना इलाके में भी प्रभावित क्षेत्र में 3 किलोमीटर के रेडियस में कर्फ्यू लागु किया गया है.
यह भी पढ़े:बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 400 के पार पहुंचा आंकड़ा,13 जिले रेड जोन में
572 पॉजिटिव केस जोधपुर में आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जयपुर के बाद जोधपुर कोरोना का सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट है. यहां शुक्रवार तक 572 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.