मुंबई के धारावी में कोरोना का कहर,आज संक्रमण बढ़कर 1028,जिनमें 40 ने गवाई जान

एशिया की सबसे बड़ी काँलोनी धारावी मुंबई में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रहा हैं।यह लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से मौतों में भी बढ़ोतरी निरंतर जारी हैं।मुंबई के धारावी में कोरोना के 1028 मामले आ चुके हैं जिनमें से 40 लोगों ने अपनी जान गवा बैठे हैं।

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,495 पॉजिटिव  मामले सामने आए हैं. एक दिन में महाराष्ट्र में ये सबसे अधिक मामले हैं. वहीं 54 लोगों की जान गई है, जिनमें से 40 केवल मुंबई के हैं.

और पढ़े:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट में आम आदमी के लिए 20 लाख करोड़ा आर्थिक पैकज का किया ऐलान, साथ ही 18 मई से लाँकडाउन का चौथा चरण नये नियम और रुप में आयेगा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अभी तक 25,922 मामले सामने आ चुके हैं और 975 की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 422 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. अभी तक कुल 5,547 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़े:देश में कोरोना के कुल आंकड़ा 70 हजार के पार,महाराष्ट्र,गुजरात और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित

पिछले दो दिनों में सामने आए 112 मामले

देश के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती इलाके मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में इस झुग्गी बस्ती इलाके में कोविड-19 संक्रमण के 66 मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को भी यहां 46 नए मामले सामने आए थे. यानी पिछले दो दिनों में सिर्फ धारावी से ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 112 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना वायरस से 9 और मौतें हुई हैं. जिसके आंकड़े बुधवार को जारी किए गए

About The Author

Related posts

Leave a Reply