महाराष्ट्र पुलिस में बढ़ा कोरोना संक्रमण, नए 55 जवान पाये गये कोरोना पाँजिटिव,एक की मौत

77 jawav corona positive of Maharashtra police, one dead in 24 hours

देश में जबसे लाँकडाउन का चौथा चरण समाप्त हुआ और अनलाँक -1 की शुरुआत के दिन से कोरोना बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई।क्योंकि सभी गतिविधियों से पाबंदी हटा लिये जाने के बाद लोगों के आने -जाने से संपर्क के कारण कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ी और संक्रमण बढ़कर आज 4.25 लाख के करीब हो गया हैं और मौत का आंकड़ा भी 13,699 के करीब पहुंच चुका हैं।देश में महाराष्ट्र राज्य की स्थिति कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं वहा कोरोना संक्रमण से 1,32,075 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

और पढ़े:राजस्थान:कोरोना संक्रमण में हर रोज रिकाँर्ड बढ़ोतरी,118 नए केस, डालते हैं एक नजर जिलेवार संक्रमण पर

कोरोना संक्रमण का असर महाराष्ट्र पुलिस पर तेजी से देखा जा रहा हैं।वहा कोरोना से अबतक 4,103 जवान संक्रमित हो चुके हैं और 3000 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं।शनिवार को अकेले जहां कोरोना से 88 पुलिसकर्मी संक्रमित थे वही रविवार को पिछले 24 घंटे में 55 और पुलिसकर्मी कोरोना पाँजिटिव पाए गये जिसमें से एक पुलिस जवान की मौत कोरोना से हुई।देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. 4 लाख संक्रमितों में 31.03 % मरीज सिर्फ महाराष्ट्र से हैं इससे पता चलता हैं कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण फैलाव बड़े पैमाने पर हो चुका हैं।

यह भी पढ़े:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पाये गये कोरोना पाँजिटिव

चौथे नम्बर पर भारत कोरोना संक्रमितों में

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,356,655), ब्राजील (1,086,990), रूस (584,680) में हैं. वहीं, रोजाना आ रहे मामलों में भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है.अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं

About The Author

Related posts

Leave a Reply