कोरोना संक्रमण का मीटर बढ़ता ही जा रहा हैं।कोरोना दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच चुका हैं ऐसा कोई स्थान और जगह नहीं हैं जहां कोरोना ने नहीं दस्तक दिया हो।कोरोना की चपेट में अमेरिका का व्हाईट हाउस,ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अवास और भारत का राष्ट्रपति भवन भी आ चुका हैं।कोरोना वायरस बहुत ही आशान तरीके से सुरक्षीत एरिया में भी पहुंच रहा हैं।
और पढ़े:त्रिपुरा में बीएसएफ के 138वीं यूनिट के 12 जवान कोरोना पाँजिटिव
इसी बीच कानून मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी मंगलवार को कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।इसके के बाद शास्त्री भवन स्थित कानून मंत्रालय के चौथी मंजिल के एक हिस्से को सील कर दिया गया है. लिफ्ट को भी बंद कर दिया गया है और सैनेटाइज किया जा रहा है.
मंगलवार को ही अधिकारी ने खुद के और अपने पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. हालांकि, उनमें माइल्ड यानी हल्के लक्षण ही मिले हैं. लेकिन, एहतियातन दफ्तर के एक हिस्से को सील कर दिया गया है. स्टाफ को भी क्वारंटाइन होने को कहा गया है.