उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 727 हो गई. राज्य में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ, आगरा कानपुर से एक-एक लोगों की मौत होने की खबर है.
उन्होंने बताया कि अब तक 55 लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 10,661 मरीज पृथकवास में हैं. सरकार ने कोरोना मरीजों की ‘‘डेथ ऑडिट’’ कराने का फैसला किया है.
और पढ़े:प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, 3 मई तक बढ़ा लाँकडाउन की समय सीमा,कहा 7 बातों का रखे ध्यान
वहीं, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में लगभग 60 प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.
यह भी पढ़े:80 करोड़ लोगों को मुफ्त राश,गरीबों को 5 किलो,आपूर्ति पर 24 घंटे निगरानी:गृह मंत्रालय
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है.