दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका हैं।इससे बचने के लिए न तो कोई वैक्सीन बनी हैं न ही कोई टीका।इसी लिए इस वायरस ने दुनिया में अभी तक 3 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका हैं और 44 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।इटली,फ्रांस,जर्मनी,स्पेन के बाद अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हैं वहा कुल 84 हजार 119 लोगों की मौत हुई है. साथ ही यहां संक्रमण के 13 लाख 90 हजार 406 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोविड-19 संक्रमण में रूस का दूसरा स्थान है जहां 2 लाख 42 हजार 271 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 लाख 30 हजार 986 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 28 हजार 691 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 22 हजार 104 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 90 हजार 137 मामलों के साथ ब्राजील, 1 लाख 78 हजार 184 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 74 हजार 98 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 43 हजार 114 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 12 हजार 725 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं. जॉन हॉफकिंस यूनिवर्सिटी के सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 33 हजार 264 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है
पूरी दुनिया में तबाही
दुनिया में कोरोना वायरस की तबाही हर तरफ है. देश चाहे छोटा हो या बड़ा, कमजोर हो या ताकतवर, कोरोना के कहर से बच नहीं पाया है. जो सुपरपॉवर कहे जाते हैं उन्हें भी कोरोना से लड़ाई में मुश्किलें आ रही हैं. अमेरिका से लेकर यूरोप तक और यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट तक, हर जगह कोविड-19 की तबाही है. हर जगह लॉक डाउन है मगर इन सबके बावजूद कोरोना से मरने वालों की तादाद कम नहीं हो रही है. दुनिया के तमाम देश मिलकर भी इसका सामना नहीं कर पा रहे हैं. तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 44 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में क़ैद है. एक तरह से दुनिया की रफ़्तार ही थम सी गई है.