अनलाँक -1 के बाद देश में कोरोना संक्रमण इटली से आगे निकल चुका हैं।कुल सक्रमण बढ़कर ढ़ाई लाख हो गया हैंजिसमें से 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अभी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं।
और पढ़े:हरियाणा के बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी को जड़ा थप्ड़,सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार नए केस आए हैं।कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं महाराष्ट्र जहा कोरोना मरीजों के कुल मामले 89 हजार 975 हो गया हैं जिसमें से 3060 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुका हैं और 39 हजार 314 लोग ठीक हो चुके हैं फिर भी प्रदेश में 43 हजार 601 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 667 है, जिसमें 269 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 हजार 999 लोग ठीक हो चुके हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कुल मरीजों की संख्या 27 हजार 654 है, जिसमें 761 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं.
वही गुजरात में कोरोना के कुल मरीज 20 हजार हैं जिनमें से 1249 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 13 हजार 635 लोग ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 599 है, जिसमें 240 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 2718 है.
उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 536 हो गई है, जिसमें 275 लोगों की मौत हो चुकी है और 6185 लोग ठीक हो चुके हैं. मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 9401 है, जिसमें 412 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6331 लोग ठीक हो चुके हैं.