देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 934 और संक्रमितों की कुल सख्या 29 हजार के पार,जानिए राज्यों का हाल

चीन के वुहान शहर ने शुरु हुआ कोरोना वायरस अपना रुप बदल -बदल कर दुनिया में अपना कहर बरपा रहा हैं।कई देशों में कोरोना वायरस के अलग-अलग रुप मिल रहे हैं अभी भारत के जिन राज्यों में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रहा हैं वह वायरस चीन के वुहान ,अमेरिका ,फ्रांस और इटली में पाये गये वायरस से काफी अलग दिखाई दे रहा हैं।वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया हैं कि महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और गुजरात के अहमदाबाद में S और L नामक कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा हैं।एस नामक वायरस एल नामक वायरस से कम घातक हैं जबकि एल नामक वायरस ज्यादा घातक हैं।एस नामक वायरस गुजरात के अहमदाबाद में तबाही मचा रखा हैं।

देश में कोरोना से अबतक 934 लोग मर चुके है जबकि 29 हजार 435 लोग इससे अभी संक्रमित हैं और 6869 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

और पढे़:दुनिया में कोरोना से तबाही,2लाख से ज्यादा मौते,सबसे अधिक मौतें अमेरिका में

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट् हैंयहां अब तक 8590 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 369 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1282 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 3548 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 162 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 1955 हो गई है, जिसमें 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1937 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़े:कोरोना जानलेवा होने के साथ, अंगों को लकवा भी बना रहा हैं,एक शोध में हुआ साबित

राज्यों मे कोरोना संक्रमितों की संख्या:

राज्य कुल मामले  कुल मौत
आंध्र प्रदेश 1183  31
अंडमान निकोबार 33 
अरुणाचल प्रदेश 1
असम  361
बिहार  3452
चंडीगढ़  40
छत्तीसगढ़  37
गोवा  7
हरियाणा2963
हिमाचल प्रदेश 401
जम्मू-कश्मीर 546  7
झारखंड  823
कर्नाटक  51220
केरल  4814
लद्दाख  20
मणिपुर  2
मेघालय  121
मिजोरम  1
ओडिशा  1181
पुदुचेरी  8
पंजाब  31318
तेलंगाना  100426
त्रिपुरा  2
उत्तराखंड  51
पश्चिम बंगाल 69720

About The Author

Related posts

Leave a Reply