भागलपुर जिले के छात्रा कांलेज में शराब की बोरी मिलने से हड़कंप, जाच में जुटी डॉग स्क्वाड टीम

बिहार सरकार ने शराब पीना और रखना दोनों कानूनी रुप से अवैध घोषित कर दिया हैं। लेकिन फिर भी चोरी छीपे शराब का कारो बार चल रहा हैं। सरकार ने शराबबंदी को लेकर कठोर कानून बनाया हैं। बिहार के भागलपुर जिले में शराब को अवैध कारोबार धड़ले से चल रहा हैं।लेकिन दुर्भाग्य यह है कि शराब माफ‍िया इस हद तक चले गए कि शहर के एक प्रतिष्ठित छात्राओं के कॉलेज में शराब को छूपाकर रखने का मामला प्रकाश में आया।

और पढ़े:बांका जिले में गर्भवती महिला की हत्या कर शव को जलाया, घटना को अनजाम देकर आरोपित फरार

जानकारी के अनुसार सुंदरवती महिला महाविद्यालय के पश्चिमी परिसर में छिपाकर रखी गई एक बोरी में 50 बोतल देशी शराब बरामद हुई है। शराब बाहर के तरफ कोयला घाट की तरफ से दीवार तोड़कर अंदर रखी गयी थी। जोगसर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर शराब बरामद की है। जिस जगह शराब मिली है, वहां कॉलेज स्टाफ का पूर्व में बाथरूम हैं। जो बाढ़ के पानी के कारण जीर्णशीर्ण हालात में पड़ा हुआ है। उसके पीछे ही शराब तस्करों ने शराब छिपाई थी। घटना की जानकारी होते ही कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने एसएसपी आशीष भारती को इसकी सूचना दी। एसएसपी ने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, जोगसर इंचार्ज विश्वबंधु कुमार जांच के लिए दलबल के साथ कॉलेज भेजा।

 

कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की तरफ जो रास्ता बनाया गया है। उसे बन्द करने और दीवार को ऊंचा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह शराब बरामद हुई है, उधर काफी दिनों से कोई गया ही नहीं है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply