चीन में भागलपुर समेत बिहार के आठ मेडिकल छात्र हांस्टल में कैद:भारत आने की लगाई गुहार

बिहार के भागलपुर जिले समेत कोरोना वायरस के कारण चीन के हेनन मेडिकल कांलेज के हांस्टल में आठ छात्र कैद बताये जा रहे हैं।ये सभी छात्र भारत आने की गुहार लगाई हैं।इस बात की जानकारी चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अल्तमस अहमद ने फोन पर अपने पिता भागलपुर के कबीरपुर निवाली मो.हारुन को देर रात दिया।चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले गोपालगंज के चार,सीतामढ़ी के दो और बेतिया के एक छात्र है।

और पढ़े:घातक वायरस कोरोना राजस्थान से बिहार में दस्तक:चीन से एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद मरीज लौटे है भारत

ये सभी कोरोना वायरस के फैलने की वजह से कांलेज के हास्टल में कांलेज प्रबंधन ने बाहर निकलने पर  प्रतिबंध लगा दिया।नतीजन छात्रों के सामने खाने -पीने की समस्या पैदा हो गया हैं।

यह भी पढ़े:कितना खतरनाक हैं कोरोना वायरस, जानें वायरस से बचाव के उपाय

अल्तमस अहमद के साथ छात्रावास में गोपालगंज के अबदुल्लाह, साना, आसिफ रजा, गजला परवीन, सीतामढ़ी के मो. आफताब, अकीब कलीम और बेतिया के पंकज हैं। ये सभी छात्र कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं हैं लेकिन सभी छात्र अब भारत आना चाहते हैं।अल्तमस अहमद के पिता हारुन ने बताया कि वे विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर बेटे को भारत बुलाने की मांग करेंगे।