कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया हैं।कोरोना वायरस इस समय 200 देशों में कहर बरपा रहा हैं।कोरोना से मौत के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन भारी वृद्धि हो रही हैं। इटली ,स्पेन और अमेरिका कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं।वही भारत में भी कोरोना वायरस ने तेजी से फैलना शुरु कर दिया हैं भारत में अबतक कोरोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 166 हो गई हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 5734 के पार जा चुकी हैं।
और पढ़े:कोरोना वायरस की जांच सरकारी पैसे से हो, सुप्रीम कोर्ट
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने की जिम्मेदारी डाँक्टरों ,मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पुलिस और सफाई कर्मियों की हैं।यदि इन्को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क,सेनेटाइजर और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट प्रयाप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध होगा तो ये लोग संक्रमितों का इलाज नहीं कर पायेगे।इस लिए सरकार को इनके प्रयोग में आने वाले सभी सुरक्षा उपकरणों की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
बता दे की आज एक डांक्टर इंदौर निवासी शत्रुघ्न पंजवानी कोरोना कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते निधन हो गया।डांक्टर पंजवानी आज गुरुवार 4 बजे अंतिम सास लिया।बताया जा रहा हैं कि वह किसी कोरोना पाँजिटिव के संपर्क में आये होगे उसी से उनमें संक्रमण फैला होगा।कोरोना पाँजिटिव का पता चलने के बाद उन्हें तुरंत पहले गोकुलदास अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद सीएचएल में और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई. डॉ. पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे.
वह प्राइवेट प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करते थे लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे, ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी नियमित लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए होंगे।
मध्य प्रदेश में बुधवार तक 404 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केवल इंदौर में ही 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 की मौत हो चुकी है. इसके विपरीत 14 लोग ऐसे भी रहे जो इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.