पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा इस लिये आम लोगों के साथ पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता कोरोना पांजिटिव पाये गये हैं।अभी हालंहि में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी इस वायरस की चपेट में आ गये हैं।इस के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यूसुफ रजा गिलानी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद शाहिद खाकान अब्बासी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था.
पाकिस्तान के इन दिग्गज नेताओं में पाया गया संक्रमण
कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी अली अख्तर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
जानिए युसूफ रजा गिलानी के बारे में
यूसुफ रजा गिलानी की गिनती पाकिस्तान के दिग्गज नेताओं में होती है. गिलानी ने 25 मार्च 2008 को पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री के लिए शपथ ली थी. 2012 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी को अयोग्य करार दिया था और कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्हें 26 अप्रैल 2012 को प्रधानमंत्री पद से निष्कासित कर दिया गया था. पाकिस्तान स्थित अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और एक अन्य पूर्व मंत्री पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. लेकिन यूसुफ रज़ा गिलानी ने सिंथिया डी रिची के आरोपों को खारिज किया था. इसके बाद गिलानी ने सिंथिया डी रिची को लीगल नोटिस भी भेजा था.