बिहार के गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली बारी से एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये जबकि एक व्यक्ति को गोली लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।घायलों को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में दोनों पक्ष की तरफ से किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया हैं।
और पढ़े:दिल्ली में शराब की खरीद को लेकर मारामारी,पुलिस ने की लाठीचार्ज,एक की मौत
. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले गांव में ही यज्ञ का आयोजन किया गया था. इसी दौरान दोनों तरफ से मारपीट हुई थी इसी बात को लेकर बुधवार को फिर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को गाली गलौज किया जिसके दौरान दोनों आपस में भिड़ गए.
यह भी पढ़े:JEE (MAIN), NEET का एग्जाम 18 और 26 जुलाई से
देखते-देखते एक पक्ष द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें चार लोगों को गोली लगी. घायलों में गिरजेश शर्मा, विजेंद्र शर्मा एवं श्रीनाथ शर्मा शामिल हैं जबकि उदय शर्मा की मौत हो गई. परिजन राजदेव शर्मा ने बताया कि मेरे भैया बाजार से लौट रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे भैया के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर पीड़ित ने स्थानीय कोच थाना को सूचना फोन से दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.