गौरतलब हैं कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र की एक लड़की कोचिंग करने घर से बुद्धवार को गई थी। जब वह कोचिंग से घर वापिस आ रही थी तो रास्ते में एक युवक धोखे से उसे कहा कि तुमारे घर वाले खेत पर बुला रहे है्ं। जब लड़की खेत कि तरफ गई तो वह युवक भी पिछे से उसके साथ साथ गया। इसके बाद युवक ने धोखे से लड़की को पकड़ लिया। उसके बाद युवकों ने एकांत जंगल में लेजाकर  किशोरी से बारी-बारी से सामूहिक गैंगरेप किया। उसके बाद दरिंदों ने लड़की के हाथ पाव बांधकर एक गौशाला के पास फेंक गये। रात होने के बाद जब युवती घर नहीं गई तो परिजन उस रात भर खोजते रहे। गुरुवार की सुबह उसे गौशाला के पास बंधे पाये जाने पर हड़़कंप मच गया। परिजनों इस बात की सूचना पुलिस को दी।             ये भी पढे़:युवक की मौत, पत्नि संदेह के घेरे में

एसपी उपेंद्रनाथ पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और घटना की जांच का जिम्मा महिला पुलिस को सौंपा।खुद भी वह इस मामले की मांनिटरिंग कर रहें हैं।