मधुवनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसब पाही बाजार में रविवार की रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने लोकतंत्र के संरक्षक पत्रकार को गोली मार कर हत्य कर दिया। इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई। बीती रात राष्ट्रीय दैनिक अखबार के स्टिंगर संवाददाता को कुछ मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दिया। इस दौरान गोली पत्रकार के शरीर में लगने से वह मुर्छीत हो कर गिर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जांच करने के बाद शव का मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
और पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले के अहियारपुर में बाइक सवार को गोली मार कर हत्या, बदमाशों का नहीं लगा सुराग
पंडौल थानाधिकारी ने बताया कि एक पत्रकार राष्ट्रीय दैनिक अखबार में स्टिंग संवाददाता के रुप में काम करते थे। बीती रात रविवार को कुछ मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने अनधुन गोलियों से छलनी कर दिया।जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे पंडौला थानाधिकार अनुज कुमार ने शव का मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल ले गये। मृतक पत्रकार की पहचान प्रदीप मंडल के रुप में हुई हैं।थानाधिकारी ने बताया हैं कि यह एक पुरानी दुश्मनी का मामला हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों सुशील साह और अशोक कामत – की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ने में जुटी हुई हैं। पुलिस दोनों अपराधियों को सीघ्र गिरफ्तरा करने की बात कह रही हैं।
ये भी पढ़े:मां, पत्नि व तीन बेटियों की गल काट कर हत्य, आरोपित बच निकला
मृतक पत्रकार को लेकर राजद विधायक सह प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिहार में बिगड़ती कानुन व्यवस्था का इससे बड़ा नमूना क्या हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह खुले आम पत्रकार को गोली मारकर हत्या हो रही हैं तो आमलोग कहा सुरक्षित रह सकते हैं।इस तरह तो लोकतंत्र खुद ही खतरे में दिखा दे रहा हैं।विधायक ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की हैं।