मुंबई के अस्पतालों में तेजी से संक्रमित हो रहे स्वास्थ कर्मी

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही हैं।यहा का मुंबई शहर कोरोना वायरस की भयंकर मार से जुझ रहा हैं।यहा कोरोना पाँजिटिव कुल मरीजों की संख्या 143 के पास पहुंच गई हैं।मुंबई में हालात ऐसी हो गई हैं कि यहा के अस्पतालों में काम करने वाले डाँक्टर,नर्स और अन्य कर्मचारी निरंतर कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

बीएमसी (BMC) अधिकारियों ने बताया कि मरीन लाइंस के बॉम्बे अस्पताल के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड स्थित भाटिया अस्पताल की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार नर्सों तथा दो डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बृन्हमुंबई महानरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम (बॉम्बे) अस्पताल के कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं. उन्होंने अस्पताल को सील करने से इनकार किया, क्योंकि जिस विभाग में तकनीशियन तैनात था, वह अस्पताल की मुख्य इमारत से दूर है.

बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, भाटिया अस्पताल के 11 और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं जिनमें नर्सें भी शामिल हैं. अस्पताल से कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो राज्य में सोमवार रात तक 2334 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक मामले मुंबई में सामने आए हैं. साथ ही अब तक 101 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस खतरे को देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने सोमवार को मुंबई के लिए एक टास्‍क फोर्स का गठन किया है. इसमें टॉप डॉक्‍टर्स शामिल किए गए हैं. मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को इन सभी डॉक्‍टरों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. गई

About The Author

Related posts

Leave a Reply