यह घटना पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी की है ,जहां आपसी विवाद से हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है। पुलिस का कहना है इन दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था।
मारपीट में जख्मी कुंदन कुमार ने बताया किक घटना से एक दिन पहले उनके गांव के शंकर महतो और विकास पासवान उनके मोबाइल से दुकान पर आए थे और जबरन उनके गल्ले में से बीस हजार रुपए निकाल लिया। जाते-जाते बदमाशों ने उन्हें और रुपए की व्यवस्था करने की धमकी भी दी थी।
पीड़ित कुंदन के अनुसार सभी बदमाश देर रात उसके घर पहुंचकर उसके भाई और पिता की पिटाई करने लगे ।बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से सब को जख्मी कर दिया। जब भाई को बचाने वह और उनकी मां आए तो बदमाशों ने इन दोनों को भी जख्मी कर दिया।
बिहार के खगड़िया में घरेलू विवाद में पति ने ली पत्नी की जान, हत्यारा पति गिरफ्तार
जब पीड़ितों ने शोर मचाया तो उनकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे बदमाशों ने जब लोगों को झूठे देखा तो दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हमले से घायल हुए तीनों लोगों का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।