भारत चीन से आगे,कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर 82 हजार से उपर

 भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 82,085 हो गए। इनमें से 27,686 मरीज इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 2,646 मरीजों की जान जा चुकी है। इसी रफ्तार से कोरोना बढ़ा तो कल भारत चीन को पछाड़ देगा। गुरुवार को देश में कोरोना के 100 मरीजों की मौत हुई। देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। उसके बाद 20 हजार पहुंचने में 82 दिन लगे थे लेकिन पिछले 5 दिनों में ही 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं। यानी शुरुआती करीब 3 महीनों जितना तो सिर्फ बीते 5 दिनों में फैल चुका है कोरोना।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों को 1 से 20 हजार पहुंचने में 82 दिन लगे थे। 20 से 40 हजार पहुंचने में 12 दिन लगे। लेकिन इसके बाद कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई। 40 से 60 हजार पहुंचने में सिर्फ 6 दिन लगे। उसके बाद तो महज 5 दिनों में ही आंकड़ा 60 हजार से बढ़कर 80 हजार को पार कर गया देश में कोरोना वायरस किस कदर फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि गुरुवार को 3995 नए केस सामने आए। यह किसी एक दिन में देश में कोरोना के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी उछाल है। भारत कुल केसों में मामलों में अब चीन को पछाड़ता दिख रहा है। चीन में अबतक 82,933 केस मिले हैं। जबकि भारत में अबतक 82,052 मामले हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से तो कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं।

लगातार 5वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply