श्याम नगर थाना पुलिस ने एटीएम से बैटरी चोरी करने वाली अर्तराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, पंजाब, चडीगढ़ में 200 से अधिक वारदात करना कबूल किया हैं। पुलिस ने बदमाशों से बैटरियां तथा चोरी में काम में ली गई कार भी बरामद की हैं।
डीसीपी दक्षिण मनोज कुमार ने बताया कि कालवाड निवारू रोड निवासी अजय कुमार शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि ईपीएस कंपनी का एटीएम अजमेर रोड पर लगा हुआ है। एटीएम में सुबह 5 से 9 बजे तक तीन बैटरी चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी चैक किए तो बदमाश दिल्ली नम्बर की गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा एटीएम से बैटरी चोरी की जा रही है। चोरी करके बैटरी को दिल्ली ले जाया जा रहा हैं। पुलिस ने शाहपुरा और प्रागपुरा पुलिस को अवगत करवाकर संदिग्ध वाहन को रुकवाया। पुलिस ने उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो बदमाशों ने 200 फीट चौराहा अजमेर रोड एटीएम से बैटरी चोरी करना स्वीकर कर लिया। बदमाशों ने जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, राजस्थान, पानीपत, सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद, भिवानी, हिसार, रोहतक, रिवाडी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ मथुरा, उ.प्र, रुड़की, हरिद्वार से एक साल में 250 से अधिकर बैटरिया चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में गोकुलपुरी दिल्ली निवासी अरशद मलिक, मंगलापुरी पालम दिल्ली निवासी संदीप शुक्ला और दिलीप कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया।