JEE (MAIN), NEET का एग्जाम 18 और 26 जुलाई से

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी लाँकडाउन किया गया था।जिसके चलते सभी तरह के शैक्षिणक गतिविधिया,होटल,माँल,सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम के अलावा सभी तरह के यातायात के साधन बंध कर दिये गये थे।आज भी लाँकडाउन के चलते ये सभी बंद हैं।

और पढ़े:देश में कोरोना से अबतक 1306 लोगों की मौत,संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार

लेकिन लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, इन दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है. इसके अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया. निशंक पिछले दस दिनों में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया के जरिये देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

यह भी पढ़े:घर लौट रहे मजदूरों से ट्रेन किराया वसूलने से नाराज, सोनिया गाँधी ने अपनी पार्टी प्रदेश इकाइयों से मजदूरों के किराया खर्ज उठाने का दिया आदेश

कोरोना के चलते टाला गया था एग्जाम
जेईई मेन की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे टाल दिया गया था. बाद में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था. यहां तक कि छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया गया था. यानी जो छात्र जहां है, वहीं के आसपास के केंद्र में परीक्षा दे सके.

About The Author

Related posts

Leave a Reply