कोविड-19 से संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी की हालत नाजुक,मस्तिष्क की हुई थी सर्जरी

Kovid-19 infected ex-president Praveen Mukherjee in critical condition, brain surgery

भारत के पूर्व राष्ट्पति प्रवण मुखर्जी को सोमवार को तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया।भर्ती के बाद डांक्टरों ने उनका कोविड-19 जांच किया इस जांच के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पाँजिटिव आया उसी दौरान उनके मस्तिष्क में खून का थक्का बनने की जांच रिपोर्ट भी आयी।उसके बाद डाँक्टरों ने उनके मस्तिष्क का सर्जरी किया लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं और उनकी स्तिथि नाजुक बनी हुई हैं। ’ इससे पहले अस्पताल ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में 12 बजकर सात मिनट पर दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें कहा गया की अस्पताल में की गई चिकित्सीय जांच में सामने आया कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई।

और पढ़ेःरुस ने बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन,रुसी स्वास्थ मंत्रालय ने दी मंजूरी,पहला टीका व्लादिमीर पुनित की बेटी को

पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार हो रही निगरानी
विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है. मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं और पिछले हफ्ते संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की कि वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं

उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के तुरंत बाद, विभिन्न वर्गों से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले संदेश आने लगे और कई नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से उनकी कुशलता की कामना के संदेश ट्वीट किए.

About The Author

Related posts

Leave a Reply