प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोरोना को लेकर एक बार फिर देश को संबोधित किया।पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए मंगलवार की रात्रि 12 बजें खत्म हो रहा लाँकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया।24 मार्च को देश में 21 दिनों का लाँकडाउन लेने की घोषणा की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी तरफ सेआये सुझाव यह हैं कि लाँकडाउन को बढ़ाया जाए। आये सभी सुझावों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया कि लाँकडाउन को 3 मई तकबढ़ाये जाए।
और पढ़े:झुठी अफवा से मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़,मजाक बना लाँकडाउन
प्रधानमंत्र मोदी ने लाँकडाउन-2 में कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और बढ़ाई जायेगी।20 अप्रैल तक हर थाने,हर जिले और हर राज्य को परखा जायेगा कि वह कितना लाँकडाउन का पालन किया हैं।वह हाँडस्पाँट नहीं बनने दिया है तो निरक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि वहा लाँकडाउन में छुट दी जाऐगी। इसी के तहत बुद्धवार को सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की इन नए दिशा-निर्देशों में वाहनों से यात्रा करने वालों को थोड़ी छूट दी गई है.
यह भी पढ़े:कोरोना की जंग को जीतने में कारगर होगा पीएम मोदी के ये 7 सूत्री मंत्र
सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक जरूरी सामान खरीदने के लिए अब कार से दो और टू व्हीलर से एक आदमी यात्रा कर सकेगा. हालांकि कार चालकों के लिए इसमें एक शर्त भी रखी गई है. कार में एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर रहेगा जबकि दूसरा पीछे की सीट पर बैठेगा. सरकार ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि बिना वजह सड़क पर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.इस नये दिशा निर्देशों में कहा गया हैं कि व्यक्ति के एक राज्य से दुसरे राज्य आवाजाही,मेट्रों,रेल सेवा और बस सेवा को अगले 3 मई तक प्रतिबंधित रहेगे।वही गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा हैं कि सभी तरह की सामाजिक,राजनीतिक,धार्मिक कार्य,पूजा स्थल 3 मई तक जनता के लिए बंद रहेगा।