पटना में जेवर कारोबारी के कर्मी से 3 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

यह घटना बिहार की राजधानी पटना की है जहां शहर का सबसे व्यस्त इलाका पटना जंक्शन के पास बेखौफ अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह घटना पटना जंक्शन गोलंबर के पास बुद्धा स्मृति पार्क के पास का है ,जहां कुछ बाइक सवार अपराधियों ने बाकरगंज के सर्राफा कारोबारी के कर्मी को गोली मार दी और उससे 3 लाख से भरा बैग लूट लिया।

बिहार के सीवान में आपसी रंजिश में हुई एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

घायल कर में का नाम गोकुल कुमार है जो बाकरगंज में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां काम करता है। वह गहनों की खरीदारी के लिए 3 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लेकर कोलकाता जा रहा था। जैसे ही वो ट्रेन पकड़ने के लिए गांधी मैदान से होठों पर सवार होकर पटना जंक्शन जा रहा था तो बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसका पीछा किया। बुद्धा स्मृति पार्क के पास गोकुल कुमार के ऑटो से उतरते ही अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की और कर्मी से रुपयों भरा बैग लूट लिया।

बिहार के मोतिहारी में दिल्ली से आई युवती से हुआ गैंगरेप, पुलिस ने किया बेहोशी की हालत में युवती को बरामद

जब इस लूटपाट का गोकुल कुमार ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके बाएं पैर पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर पटना जंक्शन की ओर भाग गए। गोली लगने से घायल कर में लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। अति व्यस्त इलाका होने से लूट और गोली चलने की आवाज से काफी देर तक राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बिहार के कटिहार में दिनदहाड़े अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी से की 5 लाख की लूट

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कर्मी को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार लुटेरों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिला है जल्दी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।