झुठी अफवा से मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़,मजाक बना लाँकडाउन

आज प्रधानमंत्री ने लाँकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाने की घोषणा करने के साथ लाँकडाउन को शक्ति से पालन करने के निर्देश दिये और कहा कि कोई भी लाँकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस चेतावनी के बाउजुद आज मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर झुठी अफवा फैलाई गई की बिहार के लोग को ले जाने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाई जाएगी।इस झुठी सूचना से रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

ऐसा बताया जा रहा है कि आस-पास की बस्तियों में अफवाह फैलाई गई कि बाहर के लोगों को घर भेजा जाएगा. जिसके लिए बांद्रा रेलवे स्‍टेशन से ट्रेन चलेगी. जिसके बाद वहां भारी संख्‍या में लोग इक्‍ट्ठे होने लगे. वहां जमा लोगों का कहना था कि या तो उन्‍हें घर भेजा जाए या फिर उनके लिए खानेय और रहने का इंतेजाम किया जाए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply