सीतामढ़ी जिले में धराधार हथियार से पत्नी एवं बच्चों की हत्या

बिहार के सीतामढ़ी  जिले के बाजपट्टी गोट गांव में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और दो बच्चों की धारधार हथियार से हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद वह घर से भाग रहा था तभी  शोर मचा ने पर आप-पास के लोग ने पकड़  कर पुलिक को सौप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर पुछताछ करने में जुडी हुई थी।

पुलिस ने बताय़ा कि बाजपट्टी गोट निवासी कमलेश मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जाता हैं। वह आये दिन अपने बच्चों और पत्नी से मार पीट करता था।शनिवार की रात करीब 3 बजे उसकी पत्नी शिला 38 अपने 6 साल के बेटा प्रवीण कुमार और 6साल की बेटी मंजू  के साथ सो रही थी

और पढ़े:खेत में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

। तभी कमलेश चौधरी ने हंसली से गला काटकर हत्या कर दिया। जबकि उसके दो बच्चे 10 साल  का बेटा नवीन कुमार और 11 साल की बेटी सपना अलग कमरे में सो रहे थे।अलग कमरे में सोने के चलते दोनों की जान बच गई।। पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर दिया है।ये भी पढ़े:पहले कार ने मारी टक्कर फिर ट्रक ने कुचला,युवकों की मौत