मुजफ्फरपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की योजना बना रहे दस अपराधी

यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर की है जहां पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर अपराधी ।मुजफ्फरपुर पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है जिसमें पुलिस के हत्थे चढ़े एक साथ दस सड़क लुटेरे। पुलिस के गिरफ्त में आए यह लुटेरे अपने नशे के लत के लिए लूटपाट करते थे और साथ ही ड्रग्स भी बेचा करते थे।

पटना के कारगिल चौराहे पर अनुच्छेद 370 का विरोध कर रहे वामपंथियों की हुई पिटाई

अहियापुर से 5 अपराधी लूट की योजना बनाते वक्त पुलिस की गिरफ्त में आए। कथैया में भी दो अपराधी पुलिस के पकड़ में आए पुलिस को कथैया में ₹24000 और मोटरसाइकिल लूट कांड में इन अपराधियों की तलाश थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके तीन और साथियों को पकड़ा।

प्रशासन और शासन के रवैए से क्षुब्ध होकर समाजसेवी संजय साह ने महामहिम राज्यपाल से की नागरिकता वापस लेने की अपील

अहियापुर कथैया थाना इलाकों में हुई इन गिरफ्तारीओं में पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी हुई 11 बाइक एक लोडेड पिस्टल और भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया बरामद की है। पुलिस अभी इनसे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इनसे कुछ नई जानकारी हासिल की जा सके।

पटना में कोचिंग सेंटर में छात्र की पिस्टल से चली गोली दोस्त को जा लगी ,मौत

बताते चले कि इन अपराधियों ने लगातार अपराध की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए एक चुनौती साबित की थी।