सिवान का पंजवार गांव में NDRF ने किया सैनेटाइजर,पूरे इलाके में कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते परसार को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छा कदम उठा कर देश में 21 दिन का लाँकडाउन करने का फैसला लिया था।लाँकडाउन ही एक मात्र उपाया था कोरोना के बढते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए लेकिन बाहर से आये देश के नागरिकों ने देश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में मदद किया।इनके आने से देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा हैं।आज पुरा देश कोरोना से जल रहा हैं सभी लोग कोरोना के डर से अपने-्अपने घरों में कैैद का जीवन जीने को मजबुर हो गये हैं।सरकार कोरोना से निपटने के लिए दिन-रात लगी हुई हैं।देश का पुरा सिस्टम ही कोरोना पर काम कर रहा हैं।देश के कई राज्य और राज्य के शहर कोरोना से बुरी तरह फंसे हुए हैं कई शहरों में तो वुहान से खराब स्थिति पैदा हो गई हैं।

औप पढ़े:कोरोना वायरस की जांच सरकारी पैसे से हो, सुप्रीम कोर्ट

बिहार का सिवान जिला जहा के पंजपार गांव इन दिनों कोरोना संकट से जुझ रहा हैं।इस गांव में कोरोना से अबतक 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं इतनी ताददत में कोरोना पाँजिटिव केस मिलना अपने आपमें बहुती ही परेशानी करने वाली बात हैं।बिहार सरकार ने सिवान के पंजवार गांव में एहतियतन कर्फ्यू लगा दिया न तो कोई आ सकता हैं न ही कोई जा सकता हैं पूरे एरिया को सील कर दिया गया हैं और सभी घर को सैनेटाइज और स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं जो भी कोई संदिग्ध पाया जा रहा उसे होम आइसोलेट किया जा रहा हैं। सरकार यह प्रयास कर रही है कि कोरोना के संक्रमण को और फैलने से रोका जाये।बिहार में कोरोना पाँजिटिव कुल लोगों की सख्या 60 हो गई हैं जबकि कोरोना से मरने वालो की संख्या 3 पहुंच गई हैं।

बताया जा रहा हैं कि एक व्यक्ति जो ओमान से आया था उसके सपर्क में आने से 22 लोग संक्रमित हो गये।

About The Author

Related posts

Leave a Reply