देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा हैं जिसमें देश के कई राज्यों में कोरोना पाँजिटिवों की संख्या और मौत के आँकड़े ज्यादा आने और देखने को मिल रहे हैं।कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं लेकिन स्थिति में सुधरने की बजाये बिगड़ती जा रही हैं।देश में ऐसे कई शहर है जहां कोरोना जानलेवा होने लगा।
मध्यप्रदेश का इंदौर शहर जहां कोरोना ने तांडव मचा रखा हैं।यहा कोरोना से मौत और कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा हैंं।यहा देश में पहली कोरोना से पीड़ित एक डाँक्टर की मौत गुरुवार को हुई।शु्क्रवार को भी इंदौर शहर के ही अरबिंदों अस्पताल में डाँक्टर ओमप्रकाश चौहान की मौत कोरोना से हुई।
और पढ़े:कोरोना वायरस: जनता ने कहा लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाना ही बेहतर विकल्प
बताया जा रहा हैं कि डाँक्टर ओमप्रकाश इंदौर के मरीमाता इलाके में क्लिनिक जलाते थे। क्लिनिक पर ही उनकी तबियत खराब होने पर 3 दिन पूर्व ही भर्ती कराया गया जहां जांच करने के बाद कोरोना पाँजिटिव पाये गये।डाँक्टर चौहान शुगर और बीपी से पीड़ित थे।वह लांकडाउन के दौरान भी अपनी क्लिनिक चला रहे थे। आशंका जताया जा रहा हैं कि वही किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये होगे।दो दिन में दो डाँक्टर की मौत से प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता की बता होने लगी हैं क्योंकि डाँक्टरों भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:देश के पहले डाँक्टर की कोरोना से मौत, सुबह चार बजे ली अंतिम सांस
देश में सबसे पहले इंदौर में ही कोरोना से डॉक्टर की मौत हुई है। डॉ पंजवानी की रिपोर्ट भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी। शहर में कोरोना संक्रमण के बावजूद वह प्राइवेट क्लिनिक चला रहे थे, साथ ही कोई एहतियात भी नहीं बरत रहे थे। इन्हें लेकर पूर्व में कई