कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति जीवन संगनी से 30 दिन तक ना करे सेक्स: एक्सपर्ट

कोरोना वायरस संक्रमण के ठीक होने के बाद भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. ऐसे में ख़ास सावधानी बरतने की जरूरत है. अध्ययन में यह बात सामने आई कि कई कोरोना संक्रमित मरीज जो पूरी तरह से ठीक होकर हॉस्पिटल से घर जा चुके थे उनके स्पर्म में कोरोना वायरस मिले हैं. कोरोना संक्रमित पुरुषों के स्पर्म में भी वायरस पाया गया है.

स्पेशलिस्ट का इस सिलसिले में कहना है कि इस स्थिति में पुरुषों को अपनी साथी के साथ संबंध बनाने से बचना चाहिए. नहीं तो उसे भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. क्योंकि कुछ केसेज में यह बात सामने आई है कि ठीक होने के बाद भी कुछ पुरुषों के स्पर्म के नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एक्सपर्ट्स का तो यह तक कहना है कि अगर कोरोना का मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका हो इसके बाद भी कुछ समय तक उसे अपने साथी से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

थाईलैंड के डिसीज कंट्रोल डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से छापा है कि अगर कोरोना के इलाज के बाद आप ठीक भी हो चुके हैं तो सेक्स से परहेज करना जरूरी है. यहां तक कि साथी को किस करने से भी परहेज करें. वहीं चीन में हुए एक अध्ययन में यह वार्निंग दी गई है कि चीन में ठीक हो चुके मरीजों के स्पर्म में कोरोना वायरस मिले हैं. ऐसे में संबंध स्थापित करना अनसेफ है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply