महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत,60 जवान क्वारेंटीन

57 साल के सहायक उप निरीक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त ​रविंद्र शिसावे ने बताया कि करीब एक बजे उन्होंने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया.

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 57 साल के सहायक उप निरीक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त ​रविंद्र शिसावे ने बताया कि करीब एक बजे उन्होंने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया.

और पढ़े:बिहार के 38 जिलों में से 5 रेड जोन में,20जिले आँरेंज जोन और 13 जिले ग्रीन जोन में,देखिये पूरी लिस्ट

उन्होंने बताया कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में उनमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अब तक पुणे पुलिस के 12 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले मुंबई में कोरोना वायरस से तीन पुलिसवालों की मौत हुई थी.

पुणे में जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई है वो फरासखाना पुलिस स्टेशन में तैनात थे. फरासखाना पुलिस स्टेशन के 20 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं, शहर में 60 पुलिसकर्मियों को अब तक क्वारनटीन किया जा चुका है.

यह भी पढ़े:राजस्थान के जोधपुर जिले में कोरोना से दो और लोगों की मौत, कुल मरने वालों की संख्या हुई 9

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार थामने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने से लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील यह महकमा भी कोरोना की चपेट में है. मुंबई, दिल्ली, यूपी के बाद अब पुणे पुलिस में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply