प्रोटीन भी हैं, कैंसर का एक कारण

प्रोटीन शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है। शरीर के मांसपेशियों के विकास में ्प्रोटीन का योगदान अहम होता हैं। यह शरीर के वजन को कम करने में भी मदद करता हैं। लेकिन इसकी मामुली सी अधिक मात्रा शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं। यह एक अनुसंधान से पता चला हैं कि  यदि कोई व्यक्ति हर दिन एक निश्चित मात्रा से ज्यादा प्रोटीन अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो उसे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता हैं।इस स्टडी में ये भी जिक्र किया गया है कि रेड मीट खाने वाले ज्यादातर लोगों की मौत डायबिटीज से होती है.

और पढ़े:महिलाओं में लगातार बढ़ रहा हैं सर्वाइकल कैंसर का खतरा:जानिए बचाव व उपाय

 

क्या हैं प्रोटीन लेने की सही मात्रा :

स्टडीज के अनुसार, व्यक्ति को अपने वजन  के हिसाब से 0.8 ग्राम प्रोटीन खाना चाहिए. इससे ज्यादा लेने पर नुकसान हो सकता है। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।

ये भी पढ़े:घने एवं लम्बे बालों में राम बाण है,ये हेयर आंयल

ये रिसर्च इटली के प्रसिद्ध बायोलॉजिस्ट वॉल्टर डी लोंगो ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है. वॉल्टर इससे पहले भी न्यूट्रिशन, फास्टिंग और वेट लॉस प्रोग्राम पर कई स्टडीज कर चुके हैं.वहींं यह स्टडी 50 साल से अधिक उम्र के 6,138 प्रतिभागियों पर किया गया था. रिसर्च और इसके परिणाम को विस्तार से सेल मेटाबॉलिज्म पत्रिका में प्रकाशित भी किया गया है.