राजस्थान में कोरोना की गति दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं।मंगलवार को प्रदेश में एक ही दिन में 12लोगों की मौत और 97 नये केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3158 हो गई हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थविभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से एक ही दिन में 12 लोगों की मौत पहली बार हुई हैं।प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 6 मौतें जयपुर में हई हैं. इसके अलावा 3-3 मौतें जोधपुर और कोटा में दर्ज की गई हैं. राज्यभर में अब तक पाए गए पॉजिटिव मरीजों में से 1525 की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है. इनमें से 1120 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब प्रदेश में 1544 एक्टिव केस हैं.
और पढ़े:कोटा से 1150 छात्रों और बंगलुरु से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची दानापुर
जोधपुर में 823 हुए पॉजिटिव मरीज
चित्तौड़गढ़ में 99, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 42, पाली में 28, दौसा में 21, चूरू में 14, उदयपुर में 15 और धौलपुर में 15 पॉजिटिव मरीज आए हैं. अलवर में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 7, प्रतापगढ़ में 4, राजसमन्द में 5, करौली में 3, बाड़मेर में 3 और बारां में 1 पॉजिटिव अब तक पाया गया है.
चित्तौड़गढ़ जिला अब तेजी से कोरोना हाॅट-स्पॉट के रूप में उभर रहा है. वहीं जयपुर के रामगंज में भी पॉजिटिव मरीजों का आना लगातार जारी है.