समस्तीपुर जिला: बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी की गला दबाकर हत्या,सीसीटीवी कैमरा को खगांल रही पुलिस

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के  मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव मेंं रविवार को बदमाशों ने एक सीमेंट व्यवसायी की गला दबाकर हत्या कर दिये।इस हत्या से आसपास के लोगों में सनसनी फैस गई। आक्रोशित लोगों ने शव को  सड़क पर ऱख सड़क को  जाम कर दिया और  पुलिस प्रसाशन के विरोद्ध में नारेबाजी करने लग गये।सडक जाम करने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। शव की जांच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिये।पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांले के बाद संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

और पढ़े:बेगुसराय जिले में मूर्ती विसर्जन के दौरान महिला मुखिया को गोली मार कर हत्या

पुछताछ से पता चला है कि धर्मपुर के सीमेंट व्यवसायी दुकानदार सीमेंट और बालू की दुकान चकजोहरा गांव करते थे।वह प्रतिदिन पांच और छह बजें के बीच शाम को घर आ जाते थे।लेकिन रविवार को देर रात तक घर नहीं आये तो परिजनों को चिंता होने लगी।परिजनों नेउनको तलाशने के लिए दुकान पर गये तो वहा पर  देखा की दुकानदार के हाथ -पांव बधा और गले में गमछा लपेटा कर हत्या किया हुआ था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान लगा था।परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी 55 वर्षीय राज किशोर चौधरी के रुप में की गई। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांल रही हैं।सीसीटीवी कैमरे मे कुछ संदिग्ध की पहचान कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़े:पटना:इंजीनियर छात्र को गोली मार कर हत्या,दोस्त फरार

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि  मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली  जाएगी। उन्होने बताया कि वर्ष 2004 में अपराधियों ने उनके पुत्र को भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी लाश मोहिउद्दीनगर हाई स्कूल के परिसर से बरामद हुई थी। पुलिस उस घटना को भी जोड़कर देखकर रही है।

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply