देश में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा हैं।अबतक कोरोना से 40 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।परिवार एवं स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 1306 लोगों की मौत हो चुका हैं वही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28070 हैं और 10887 मरीज ठीक हो कर अपने घर को जा चुके हैं।
वहीं देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 12 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
दो हफ्तों तक बढ़ा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार के जरिए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 4 मई से लागू तीसरे लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है. हालांकि इस बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. इनमें सशर्त आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश भी शामिल हैं.