उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लाँकडाउन में बाजार बंद करा रही पुलिस पर पथराव,एक पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लाँकडाउन के चलते खुली बाजार को बंद करा रही पुलिस पर भीड़ ने पत्थर बाजी करने लगी।भीड़ और पुलिस के बीच झड़प तेज होने से एक पुलिसकर्मी घायल होगया जिसके सिर में गहरी चोट आई हैं।

और पढ़े:कोरोना हुआ और खतरनाक,80 प्रतिशत मामलों में नहीं दिख रहें लक्षण

लांँकडाउन में प्रशासन ने कुछ बाजार को खोने की छुट दे रखी हैं। इसी के चलके अलीगढ़ शहर के कोतवाली के पास स्थित भुजपुरा में प्रशासन ने सुबह 6 से 10 बजे तक बाजार खोलने की छुट दे रखी है।इसी दौरान समय समाप्त होने पर पुलिन बाजार बंद करने लगी तो इसी बीच में पुलिस और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई और स्थानीय ठेली वाले पुलिस पर हमलावर हो गए. देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और नगर निगम कर्मचारियों की टीम भी एकत्रित हो गई.


इस दौरान दोनों ही तरफ से काफी देर तक पथराव होता रहा. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने माहौल को देखते हुए लोगों को खदेड़ दिया और बाजार में रोड पर दुकान लगाए हुए सब्जी फल विक्रेता अपने-अपने सामान को छोड़कर भाग खड़े हुए. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है.

बवाल के बाद डीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए भुजपुरा में सब्जी मंडी नहीं लगाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़े:कोरोना पहुंचा राष्ट्रपति भवन,सफाई कर्मी की बहु कोरोना पाँजिटिव,125 परिवार क्वारेंटाइन

About The Author

Related posts

Leave a Reply