यह घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है जहां अपराधियों ने एक युवक गोली मार दी जिससे उस युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक का नाम मुकेश कुमार है जो बरौनी थाना क्षेत्र के एन एच 28 का रहने वाला है। यह घटना तब हुई जब युवक कृष्ण अष्टमी का मेला देखकर लौट रहा था तब कुछ अपराधियों ने उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया।
पटना के फुलवारी शरीफ में तेज रफ्तार गाड़ी ने चार मजदूरों को कुचला, चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार
जब मुकेश कुमार ने बाइक छीनने का विरोध किया तब अपराधियों ने उसे गोली मार दी, गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन से युवक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
पटना में जेवर कारोबारी के कर्मी से 3 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली
अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है।